Search This Blog

तेरी यादों के साथ जा बैठे...


चार-पल जो हुए तन्हा!
तेरी यादों के साथ जा बैठे...
उम्र-ए-तमाम का मर्ज़ है ये यारों
बरा-ए-दर्द हम सब कुछ लुटा बैठे।
सुकूं की चाहत लिए...


कुछ लम्हा तिरे साथ क्या चले...2
तमाम उम्र का सुकूं, 
बस यूं ही गवां बैठे।


अब तो तेरी याद है... और तन्हाई है
कभी रोये उनके साथ, कभी मुस्कुरा बैठे।


अजीज़ है.. तेरा ग़म भी हमको...2
कि यूं ही नही हम,
तन्हाई से हाथ मिला बैठे।


ना पाने की कोई जुस्तुजू बाकी
ना कोई अब खोने का मलाल है।
बस यादों का साथ, रह गया बाकी,
उनसे ही कारवां सजा बैठे।


सतगुरू शर्मा
15/04/2023

No comments:

Post a Comment